haryana (हरियाणा ) mein kaun si bhasha boli jati hai

haryana mein kaun si bhasha boli jati hai, हरियाणा में कौन सी भाषा बोली जाती है, haryana ki bhasha kya hai,

दोस्तो आज हम इस लेख में हरियाणा में बोली जाने वाली विभिन्न तरह की भाषाओ के बारे में विस्तार से बात करने वाले है । तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की हरियाणा में कोनसी भाषा बोली जाती है तो लेख को देखे –

‌‌‌हरियाणा के बारे में भारत में रहने लोगो को बताने की जरूरत नही है । क्योकी उनको पता है की हरियाणा एक भारत का ही राज्य है । अगर उसकी राजधानी की बात की जाए तो  चण्डीगढ़ का नाम सामने आता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा शहर फरीदाबाद के नाम से जाना जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हरियाणा में कुल जीलो की बात की जाए तो इनकी सख्या 22 होती है । हरियाणा की अधिकारिक वेबसाईट haryana.gov.in के नाम से जानी जाती है । हरियाणा एक ऐसा राज्य है जो की दिल्ली को तीन और से घेर कर रखता है । यहां पर वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता का भी उल्लेख मिलता है ।

तो इस भारत के ‌‌‌राज्य में भला यह कैसे नही होगा की कोई भाषा नही बोली जाती है । मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में जो भाषा सबसे अधिक बोली जाती है उसका नाम भी हिरयाणा पर आधारित है ।

आपको निचे तालिका दिखाई दे रही होगी उसमें हरियाणा में बोली जाने वाल मुल भाषाओ को बताया गया है ।

haryana (हरियाणा ) mein kaun si bhasha boli jati hai

हरियाणा में कौन सी भाषा बोली जाती है

No. भाषा का नाम
TOP 1.हरियाणवी
2.पंजाबी
3.हिंदी
3.ठेठ हरियाणवी
4कौरवी हरियाणवी
5बांगरू 
6बागड़ी 
7मारवाड़ी 
8देसवाली हरियाणी 
9राँघड़ी
10बाँगर

‌‌‌हरियाणवी भाषा बोली जाती है हरियाणा में

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा वही राज्य है जहां पर हरियाणवी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है । अगर भारत की बात की जाए तो यह भाषा उत्तर भारत  में सबसे अधिक बोली जाती है । असल में इसे एक भाषा नही कहा जाता है बल्की भाषाओ का समूह के रूप में ‌‌‌जाना जाता है ।

दोस्तो हरियाणवी जो भाषा है वह अलग अलग तरह से होती है । मगर जो भाषा हरियाणा में बोली जाती है वह काफी सरल होती है । जिसके कारण से हिंदी भाषा समझने वाला व्यक्ति इसको थोड़ा बहुत समझ लेता है ।

jammu aur kashmir mein kaun si bhasha boli jaati hai

अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है

कर्नाटक में कौन सी भाषा बोली जाती है

अगर आप हिंदी भाषा को अधिक समझ पाते है तो इसका मतलब यह है की आप हरियाणवी भाषा को ‌‌‌समझ सकते है । आपको बता दे की हरियाणा कीजो हरियाणवी भाषा है वह हिंदी से ज्यादा अलग नही है । हालाकी कुछ ऐसे शब्द है जो की हिंदी समझने वोल व्यक्ति को समझ में नही आएगे । मगर इसका मतलब यह नही है की हरियाणवी जो भाषा है वह पूरी तरह से अलग है । ऐसा नही है ।

आज के समय में हरियाणा के लोग केवल ‌‌‌हरियाणा में ही नही मिलते है । बल्की इसके अलावा भी आस पास के राज्यो में देखे जाने लगे है । तो आप जब उनके पास रहते हो तो उनकी भाषा को समझ पाने की क्षमता रखते हो । और आप उनकी भाषा को समझते भी हो ।

‌‌‌आपकी जानकारी के लिए बता देते है की हरियाणवी जो भाषा है उसे भी अलग अलग प्रकार में बाटा गया है। जिसके कारण से हरियाणा जो की हरियाणा के जिलो के अनुसार अलग अलग देखी जाती है ।

‌‌‌हिंदी भाषा बोली जाती है हरियाणा में

दोस्तो आपको शायद यह पता होगा की हिंदी भाषा लगभग भारत के हर राज्य में बोली जाती है। ठिक वैसे ही हरियाणा जो राज्य है वहां पर भी हिंदी भाषा बोली जाती है । हालाकी आपको बता दे की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी नही है । बल्की सबसे अधिक तो ‌‌‌हरियाणवी भाषा बोली जाती है । मगर कहा जाता है की जो हरियाणा में भाषा बोली जाती है वह लगभग हिंदी से मिल जाती है । और यही कारण होता है की हिंदी भाषा भी हरियणा में बोली जाती है कहा जाता है ।

इसके अलावा हरियाण की कुल जनसख्या में से कुछ मात्रा में हिंदी भाषा बोलेने वाले लोग भी मोजूद है । और ‌‌‌उनके कारण से कहा जाता है की हरियाणा में हिंदी भाषा बोली जाती है ।

‌‌‌पंजाबी भाषा बोली जाती है हरियाणा में

दोस्तो पंजाबी जो भाषा है वह अधिकारिक रूप से पंजाब की भाषा होती है । मगर कुछ मात्रा में लोग हरियाणा में रहते है जो की इस भाषा का उपयोग करते है । जिसके कारण से कहा जाता है की हरियाणा में पंजाबी भाषा को बोला जाता है ।

वैसे आप हरियाणा के हो तो आपको यह ‌‌‌जरूर देखने को मिला होगा की वहां पर रहने वाले लोग पंजाबी भाषा का भी उपयोग करते है । अगर आपको यह नही देखने को मिला है तो यह हो सकता है की पंजाबी बोलने वाले लोग आपके आस पास नही रहते है । मगर इसका मतलब यह नही होगा की पंजाबी भाषा हरियाणा में बोली ही नही जाती है । बल्की हरियाणा में पंजाबी भाषा बोली ‌‌‌जाती है ।

ठेठ हरियाणवी भाषा बोली जाती है हरियाणा में

वैसे दोस्तो आपको यह तो पता है की हरियाणा की अधिकारिक भाषा हरियाणवी है । और वहां पर इस भाषा का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है । वैसे ही दक्षिण हरियाणा में जीस भाषा को बोला जाता है उसे हरियाणवी नाम से न जान कर ठेठ हरियाणवी कहा जाता है । और इससे यह पता ‌‌‌चलता है की हरियाणा में ठेठ हरियाणवी भाषा बोली जाती है । और यह मुख्य रूप से दक्षिण हरियाणा में बोली जाती है । कहने का अर्थ है की हरियाणा को जो दक्षिण भाग है वहां पर बोली जाने वाली भाषा को ठेठ हरियाणवी कहा जाता है।

यह भाषा इतनी कठिन होती है की इसे हरियाणा में रहने वाले लोग भी आसानी से नही ‌‌‌समझ पाते है । कहा जाता है की ठेठ हरियाणवी भाषा को उत्तर हरियाणा में रहने वाल लोग नही समझ पाते है ।

कौरवी हरियाणवी भाषा बोली जाती है हरियाणा में

दोस्तो हरियाणवी भाषा हरियाणा की है यह तो सभी को मालूम है । मगर क्या आपको मालूम है की एक ऐसी भाषा है जिसे कौरवी हरियाणवी कहा जाता है ओर यह भाषा भी हरियाणा में बोली जाती है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो हरियाणा राज्य में आपको अनेक भाषाओ के बारे में देखने को मिल जाता है । अगर आपको लेख पसंद आया तो कमेंट में बताए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *