अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है

अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है, arunachal pradesh mein kaun si bhasha boli jaati hai

दोस्तो आज हम इस लेख में अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है के बारे में काफी विस्तार से जानने वाले है । तो अगर आप भी जानना चाहते है की भारत के राज्य अरूणाचल में कोन कोन सी भाषाए बोली जाती है तो आपको यह लेख पूरा देखना होगा ।

अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है

अरुणाचल प्रदेश में कौन सी भाषा बोली जाती है

  
 अरुणाचल प्रदेशबंगाली,
 अरुणाचल प्रदेशनेपाली
 अरुणाचल प्रदेशहिन्दी
 अरुणाचल प्रदेशअसमिया
 अरुणाचल प्रदेशआदि
 अरुणाचल प्रदेशमिश्मी
 अरुणाचल प्रदेशतड्सा  
 अरुणाचल प्रदेशवान्चो  
 अरुणाचल प्रदेशमोनपा  
 अरुणाचल प्रदेश‌‌‌न्यिशी  
 अरुणाचल प्रदेशबांग्ला  
 अरुणाचल प्रदेशक्रस्टी  
 अरुणाचल प्रदेशमिजी भाषाएं
 अरुणाचल प्रदेशखो-बवा भाषाएं  
 अरुणाचल प्रदेशपुरोइक
 अरुणाचल प्रदेशडिगारो भाषाएं  
 अरुणाचल प्रदेशमिडज़ू भाषाएं
 अरुणाचल प्रदेशचुग (दुहुंबी),  
 अरुणाचल प्रदेशलिश (खिस्पी)
 अरुणाचल प्रदेशसियांगिक भाषाएं  
 अरुणाचल प्रदेशशेरदुकपेन
 अरुणाचल प्रदेशपश्चिमी खो-ब्वा  

‌‌‌इस तरह से दोस्तो अरुणाचल प्रदेश में अनेक तरह की भाषाए बोली जाती है । इसके अलावा भी वहां पर ऐसी अनेक तरह की भाषांए है जो की बोली जाती है । कहा जाता है की अरुणाचल प्रदेश में कुल 30 से 50 प्रकार की अलग अलग तरह की भाषाए बोली जाती है ।

आपकी जानकारी के लिए बता देते है की अरूणाचल प्रदेश भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य ‌‌‌है । जिसमें कुल 25 जिले मोजूद है और इन सभी जीलो में अलग अलग भाषा बोली जाती है । और 25 जिलो में कई तरह के गांव मोजूद है । और इन सभी में भी जो भाषाए बोली जाती है वह अलग होती है । इस कारण से दोस्तो कहा जाता है की अगर पुरे अरुणाचल प्रदेश की कुल भाषाओ को मिलाया जाए तो यह 30 से 50 तरह की अलग अलग ‌‌‌तरह की भाषा बन जाती है ।

बंगली भाषा बोली जाती है ‌‌‌अरूणाचल प्रदेश में –

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अरूणाचल प्रदश के कुछ स्थान ऐसे है जहां पर एक ऐसी भाषा बोली जाती है जिसे बंगाली के नाम से जाना जाता है । वैसे आपको पता ही है की अरुणाचल में कुल 25 जिले है तो उनमे से ही कही पर यह भाषा बोली जाती है ।

‌‌‌नेपाली भाषा बोली जाती है अरूणाचल प्रदेश में

दोस्तो अरूणाचल प्रदेश में जब 2011 में जनगणना की गई थी तो पता चला की यहां पर कुल आबादी 1,382,611  के लोग रहते है । और उनमे से ही कुछ मात्रा में ऐसे लोग है जो की नेपाली भाषा बोली जाती है । वैसे आपको यह बताने की जरूरत नही है की अरूणाचल प्रदेश की सीमा ‌‌‌इटानगर और चीन जैसे कई अन्य सिमाओ से लगती है । और इस तरह से किसी सीमा पर रहने वाले लोगो के द्वार यह भाषा बोली जाती है।

अरूणाचल प्रदेश में सबसे अधि भाषा हिंदी बोली जाती है

दोस्तो आपको शायद मालूम नही है की अनुरूणाचल प्रदश में कुछ समय से हिंदी भाषा काफी विकसित हो रही है । ओर कहा जाता है की ‌‌‌अरुणाचल प्रदेश की मुख्य भाषा हिंदी ही है ।

इस कारण से यह कहना गलत नही होगा की अरुणाचल प्रदेश में हिदी भाषा बोली जाती है । वैसे और भी भाषाए है मगर अनेक मे सबसे अधिक हिंदी भाषा भी आती है । दोस्तो आज के समय में भारत में हिंदी भाषा को काफी ज्यादा ही महत्व दिया जा रहा है । जिसके कारण से ‌‌‌लगभग सभी राज्यो में हिंदी भाषा बोली जाती है ।

इस तरह से दोस्तो हमने आपको यहां पर बता दिया है की अरूणाचल प्रदेश में कोनसी भाषा बोली जाती है । अगर लेख पंसद आया तो कमेंट में बताना ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *